• Home
  • News
  • Parents got angry when private school increased fees! Created a huge ruckus in the school premises and gave a big warning

निजी स्कूल ने बढ़ाई फीस तो चढ़ा अभिभावकों का पारा! स्कूल परिसर में किया जबरदस्त हंगामा, दी बड़ी चेतावनी

  • Awaaz Desk
  • April 09, 2025 08:04 AM
Parents got angry when private school increased fees! Created a huge ruckus in the school premises and gave a big warning

दिनेशपुर। नया शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले निजी विद्यालयों में फीस बढ़ोतरी अभिभावकों के लिए परेशानी का कारण बन रही है।  फीस बढ़ोतरी के विरोध में अभिभावकों ने जयनगर स्थित रूद्रा पब्लिक स्कूल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि विद्यालय प्रबंधन ने मनमाने ढंग से फीस में बढ़ोतरी की है, जिससे उनपर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। बुधवार सुबह अभिभावक विद्यालय के मुख्य गेट पर एकत्र हुए। फीस बढ़ोतरी के खिलाफ अभिभावकों ने न सिर्फ नारेबाजी की, बल्कि फैसला वापस लेने की भी मांग की। विद्यालय प्रशासन से करीब एक घंटे तक चली वार्ता के बाद अभिभावकों ने विद्यालय गेट में प्रदर्शन किया। आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने बिना सूचना दिए मनमाने तरीके से 20 फीसदी फीस बढा दी है। हंगामा काट रहे अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि बढी हुई फीस कम नही हुई तो स्कूल से बच्चों को नाम कटवाकर दूसरे स्कूल में दाखिला करवा लेंगे। वहीं अभिभावकों का आरोप है कि महंगी किताबों के साथ-साथ अचानक फीस वृद्धी को बर्दाश्त नही किया जाएगा। वहीं स्कूल प्रधानाचार्य नितिश सरकार ने बताया कि कोरोना के बाद नियमानुसार वृद्धि की गई है फिर भी यदि किसी अभिभावकों को ज्यादा लगता है तो उनसे बात की जाएगी। फिलहाल सभी अभिभावक को समझा कर शांत किया गया है, अब कोई विरोध नही है। वहीं मुख्य शिक्षाधिकारी केएस रावत ने बताया कि पहली बार किसी निजी स्कूल की फीस वृद्धि को लेकर जिले में शिकायत आई है। मामले की जांच की जा रही है।


संबंधित आलेख: