• Home
  • News
  • Patna accident: Uncontrolled truck ran over tempo! 8 people died on the spot, four in critical condition

पटना हादसाः बेकाबू ट्रक ने टेम्पू को रौंदा! 8 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत, चार की हालत गंभीर

  • Awaaz Desk
  • August 23, 2025 07:08 AM
Patna accident: Uncontrolled truck ran over tempo! 8 people died on the spot, four in critical condition

पटना। बिहार से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के पास आज शनिवार को एक भयावह हादसा हो गया। इस दौरान ट्रक और टेम्पू की टक्कर से आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के मुताबिक ऑटो में सवार होकर ये सभी लोग फतुहा में गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। सभी मृतक नालंदा ज़िले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावा गांव निवासी थे। पटना के ग्रामीण एसपी ने घटना की पुष्टि की और बताया कि सभी घायलों को तत्काल पटना रेफर किया गया है। इधर घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। बताया जाता है कि हादसे में हताहत हुए लोग शनिवार की सुबह भादो की अमावस्या पर गंगा नदी में डुबकी लगाकर लौट रहे थे, तभी सड़क पर मौत ने आकर उन्हें घेर लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पो के परखच्चे उड़ गए और कई शव सड़क पर बिखर गए। हादसे की सूचना मिलते ही शाहजहांपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल चार यात्रियों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक टैंकलॉरी तेज रफ्तार में आ रही थी और ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था, जिसके बाद उसकी ऑटो से सीधी टक्कर हुई और ये हादसा हुआ। 


संबंधित आलेख: