• Home
  • News
  • Prime Minister Modi's visit to Uttarakhand! Met disaster affected people and soldiers, returned to Delhi

प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखण्ड दौरा! आपदा प्रभावितों और जवानों से की मुलाकात, वापस दिल्ली रवाना

  • Awaaz Desk
  • September 11, 2025 02:09 PM
Prime Minister Modi's visit to Uttarakhand! Met disaster affected people and soldiers, returned to Delhi

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुरूवार को उत्तराखण्ड के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने राजधानी दून में बड़ी बैठक की। वहीं मौसम खराब होने के चलते उनका हवाई दौरा रद्द कर दिया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1200 करोड़ रुपये का पैकेज दिया। वहीं मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। बाढ़ और भूस्खलन में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता खो दिए हैं, उन्हें पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत पूरी मदद दी जाएगी। केंद्र सरकार ने आश्वासन दिया कि प्रभावित इलाकों में इंफ्रास्ट्रक्चर को दोबारा बनाने और बहाल करने के लिए पूरी मदद दी जाएगी। बैठक के बाद पीएम मोदी आपदा प्रभावितों और जवानों से मिले। इस दौरान उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद पीएम सेना के विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो गए।


संबंधित आलेख: