• Home
  • News
  • Road widening and beautification work is underway at a war footing in Nainital! The historic statue of Govind Ballabh Pant has been relocated from Mall Road.

नैनीताल में युद्ध स्तर पर चल रहा सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य! माल रोड से शिफ्ट की गई गोविंद बल्लभ पंत की ऐतिहासिक मूर्ति

  • Awaaz Desk
  • October 15, 2025 08:10 AM
 Road widening and beautification work is underway at a war footing in Nainital! The historic statue of Govind Ballabh Pant has been relocated from Mall Road.

नैनीताल। नैनीताल में सड़क चौड़ीकरण और शहर के सौंदर्यीकरण का काम युद्ध स्तर पर जारी है। इसी क्रम में माल रोड पर स्थित गोविंद बल्लभ पंत की ऐतिहासिक मूर्ति को भी अब अपने स्थान से हटाकर दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है। प्रशासन के मुताबिक मूर्तियों की शिफ्टिंग सड़क की चौड़ाई बढ़ाने और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के चलते इससे पहले तल्लीताल क्षेत्र में लगी महात्मा गांधी की मूर्ति को हटाया गया था। नैनीताल में इन मूर्तियों का विशेष महत्व है। जहां एक तरफ महात्मा गांधी का नैनीताल से आत्मीय कनेक्शन रहा है, वहीं दूसरी तरफ पंडित गोविंद बल्लभ पंत का योगदान देश और विशेषकर इस क्षेत्र के लिए अविस्मरणीय है। गोविंद बल्लभ पंत 1946 में संयुक्त प्रांत (वर्तमान उत्तर प्रदेश) के पहले मुख्यमंत्री रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कई मौलिक सुधार लागू किए। उनके सबसे बड़े कामों में से एक था जमींदारी उन्मूलन और भूमि सुधारों को लागू करना, जिसने किसानों को शोषण से मुक्त कराने का काम किया था।


संबंधित आलेख: