• Home
  • News
  • Rudraprayag: Search for missing people with the help of drone cameras! Search operation going on at war level in Chenagad

रुद्रप्रयागः ड्रोन कैमरों की मदद से लापता लोगों की तलाश! छेनागाड़ में युद्ध स्तर पर चल रहा सर्च अभियान

  • Awaaz Desk
  • September 11, 2025 02:09 PM
Rudraprayag: Search for missing people with the help of drone cameras! Search operation going on at war level in Chenagad

रुद्रप्रयाग। बसुकेदार क्षेत्र अंतर्गत छेनागाड़ में बीते 28 अगस्त की रात को आई भीषण दैवीय आपदा ने जहां जनजीवन को गहराई तक प्रभावित किया है, वहीं आपदा के बाद लापता हुए नौ लोगों की खोज को लेकर जिला प्रशासन लगातार युद्ध स्तर पर प्रयास कर रहा है। इस कार्य में ड्रोन कैमरों और आधुनिक उपकरणों की मदद ली जा रही है, जिससे मलबे के अंदर तक संभावित लोकेशन का पता लगाया जा सके।
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीआरडीएफ और पुलिस की संयुक्त टीमें दिन-रात राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। रेस्क्यू टीमें मलबे की गहराई तक जाकर सर्चिंग कर रही हैं, ताकि लापता लोगों का कोई सुराग मिल सके। गुरुवार को भी रेस्क्यू टीमों ने मैनुअल सर्चिंग के साथ-साथ जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने और गहरी खुदाई का कार्य किया। प्रशासन ने खोजबीन की गति को और तेज करने के लिए तकनीकी उपकरणों को शामिल किया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा आपदा में क्षतिग्रस्त छेनागाड़ मार्ग को बड़ी मशीनों के संचालन को लेकर सुचारू कर लिया गया हैए जिससे राहत एवं बचाव कार्य में तेजी आई है।


संबंधित आलेख: