रुद्रपुरः मेट्रोपोलिस सोसायटी में पांचवी मंजिल से गिरा पेंटर! मचा हड़कंप, अध्यक्ष पर लगे लापरवाही के आरोप

रुद्रपुर। रुद्रपुर की मेट्रोपोलिस सोसायटी की पांच मंजिल से गिरकर एक पेंटर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद कालोनी में हड़कंप मच गया। उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पेंटर के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक मेट्रोपोलिस कालोनी में एक पांच मंजिला मकान में मरम्मत का काम चल रहा है। जिसमें पेंटर धीरज सरदार पुत्र शिव सरदार, निवासी दिनेशपुर काम करने के दौरान नीचे गिर गया। युवक के नीचे गिरने से कालोनी में हड़कंप मच गया। धीरज को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में कालोनी के स्थानीय लोगों ने सोसायटी के अध्यक्ष पर काम कराने में लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं सोसायटी के अध्यक्ष देवेंद्र साही ने सभी काम को नियमानुसार बताया है।