रुद्रपुरः मांगों को लेकर उग्र हुए शिक्षक! कार्य बहिष्कार कर किया धरना प्रदर्शन

रुद्रपुर। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले माध्यमिक शिक्षकों ने चॉक डाउन कर रुद्रपुर में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान पदोन्नति और ट्रांसफर जैसी कई मांगों को लेकर शिक्षक अपने विद्यालय में धरने पर थे। इस दौरान शिक्षकों ने ब्लाक स्तर पर कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया। शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने बताया कि शासन से कई बार अपनी मांगों को लेकर बातचीत कर चुके हैं, लेकिन शासन ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। उन्होंने बताया कि पहले विद्यालय स्तर पर प्रदर्शन चल रहा था जो अब ब्लॉक स्तर पर किया जा रहा है। इसके बाद समस्त शिक्षक जिला शिक्षा अधिकारी और फिर देहरादून शिक्षा निदेशक के कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।