देहरादून की लखपति दीदी संतोषी सोलंकी गणतंत्र दिवस परेड में होंगी विशेष अतिथि, ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत
देहरादून की लखपति दीदी संतोषी सोलंकी को गणतंत्र दिवस परेड का बुलावा आया है। संतोषी सहसपुर ब्लॉक के शंकरपुर गांव की रहने वाली हैं। वह कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड में अतिथि के रूप में शामिल होंगी। संतोषी सोलंकी ने वर्ष 2018 में राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जुड़कर अपना कारोबार खड़ा किया है। प्रिंटिंग प्रेस के इस कारोबार से उन्होंने चार अन्य महिलाओं को भी रोजगार दिया है।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि संतोषी सोलंकी एक सफल उद्यमी और लखपति दीदी के रूप में पहचान बना चुकी हैं। 26 जनवरी 2026 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित 77वीं गणतंत्र दिवस परेड में विशेष अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगी। देशभर से अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों, खिलाड़ियों, महिला स्वयं सहायता समूह सदस्यों, स्टार्टअप उद्यमियों और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया है। इसी क्रम में उनका भी चयन हुआ है। संतोषी ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रेरणा का सशक्त माध्यम भी बन चुकी हैं। उन्होंने अब तक अपने गांव एवं आसपास की 250 से अधिक महिलाओं को विभिन्न उद्यमों के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया है। वर्ष 2018 में संतोषी सोलंकी ने सेलाकुई में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह से जुड़कर प्रिंटिंग प्रेस व्यवसाय की शुरुआत की। एकता स्वयं सहायता समूह की सदस्य रहते हुए उन्होंने आस्था क्लस्टर लेवल फेडरेशन के अंतर्गत सीसीएल, सीईएफ और सीसी के माध्यम से वित्तीय सहयोग व प्रशिक्षण लिया था। आज वह सोलंकी प्रिंटिंग प्रेस का सफल संचालन कर रही हैं, जिससे उन्होंने अब तक 60 लाख रुपये से अधिक का टर्नओवर किया है।