विद्यालयी शिक्षाः नई शिक्षा नीति के तहत राज्य पाठ्यचर्या की रुपरेखा तैयार! ! कक्षा एक से आठवीं तक के पाठ्यक्रम में किया जाएगा बदलाव
देहरादून। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। अगले शिक्षा सत्र में कक्षा एक से आठवीं तक के पाठ्यक्रम में अधिकतम 30 प्रतिशत का बदलाव होगा। राज्य में नई शिक्षा नीति के तहत राज्य पाठ्यचर्या की रुपरेखा तैयार की गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल सती ने निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण को लिखे पत्र में कहा कि शैक्षिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा एक से आठवीं की पाठ्य पुस्तकें अधिकतम 30 प्रतिशत बदलाव के साथ तैयार की जा रही हैं। पाठ्यक्रम में इस बदलाव के साथ सभी पाठ्य पुस्तकों की सॉफ्टकॉपी माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को उपलब्ध कराई जाए। राज्य पाठ्यचर्या की रूपरेखा में विषय, पठन-पाठन के दिन, घंटे, पाठ्यक्रम के लक्ष्य, आकलन के तरीके आदि तय किए गए हैं।