• Home
  • News
  • Sensational incident: Young man murdered with a sharp weapon! Body found near an old ruin, police picked up three young men

सनसनीखेज वारदातः धारदार हथियार से युवक की हत्या! पुराने खंडहर के पास मिला शव, पुलिस ने उठाए तीन युवक

  • Awaaz Desk
  • February 12, 2025 11:02 AM
Sensational incident: Young man murdered with a sharp weapon! Body found near an old ruin, police picked up three young men

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां थाना पुलभट्टा क्षेत्र सतुईया में एक युवक की धारधार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई। उसके बाद शव गांव के पुराने खंडहर में छिपा दिया गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन युवकों को हिरासत में लिया और शव बरामद किया। पुलिस ने शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेजा है। 27 वर्षीय बंटी गोस्वामी पुत्र स्व. सुरेश नाथ गोस्वामी निवासी सतुईया पुलभट्टा 9 फरवरी की रात अपने दोस्तों के साथ था। उसके बाद वह घर वापस नही लौटा तो पत्नी ने दोस्तों से जानकारी लेने का प्रयास किया तो वह टाल गए। जिस पर पत्नी गुड्डी ने मंगलवार शाम पुलभट्टा थाने में शिकायत कर वियेश, विपिन, सूरज निवासी सतुईया थाना पुलभट्टा पर शक जाहिर किया। पुलिस ने मंगलवार शाम शिकायत मिलने पर गुमशुदगी पंजीकृत करने के बाद जब दोस्तों को उठाया तो उन्होंने पूछताछ में सब कुछ उगल दिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने गांव के किनारे खंडहर से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव पर धारधार हथियार से कई बार किये गए। एसओ पुलभट्टा प्रदीप मिश्रा ने कहा कि पुलिस को मृतक के शरीर पर घाव के निशान मिले थे। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। हत्या की वजह की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक मृतक 9 फरवरी को तीनों दोस्तों के साथ गया था। शाम तक नहीं लौटा तो मृतक की पत्नी ने तीनों से जानकारी चाही तो तीनों ने कोई जवाब नहीं दिया। इस पर पत्नी ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। इसके बाद शव बरामद किया गया।
 


संबंधित आलेख: