बिहार चुनाव में एनडीए की सियासी बिसात पूरी! उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम ने छह में से चार सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

नई दिल्ली/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए गठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया है। अब सभी सहयोगी पार्टियां अपनी-अपनी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर रही हैं। उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी (राष्ट्रीय लोक मोर्चा- आरएलएम) को छह सीटें मिली हैं। उन्होंने बुधवार रात को पहली लिस्ट जारी करते हुए चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस दौरान मधुबनी से माधव आनंद, उजियारपुर से प्रशांत कुमार पंकज, सासाराम से स्नेहलता, दिनारा से अलोक कुमार सिंह को मैदान में उतारा गया है। वहीं बाजपट्टी और पारु सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं। बता दें कि एनडीए गठबंधन में बीजेपी और जेडीयू दोनों 101-101 सीटों पर चुनाव रही हैं। वहीं चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) को 29 सीटें दी गई हैं। जबकि आरएलएम को 06 और एचएएम को भी 06 सीटें मिली हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी जेडीयू ने 115 सीट पर और भाजपा ने 110 सीट पर चुनाव लड़ा था, जबकि पासवान की पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ा था। यह पहली बार है कि जेडीयू किसी विधानसभा चुनाव में बीजेपी से अधिक सीट पर चुनाव नहीं लड़ रही है। बता दें कि बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। इस बीच, बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। बिहार में इस बार दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 06 नवंबर को जबकि दूसरे चरण में 11 नवंबर को चुनाव होगा। 14 नवंबर को मतदान के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।