उत्तराखण्ड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज! पहाड़ी जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी, हिल स्टेशनों पर उमड़ा सैलानियों का सैलाब
देहरादून। उत्तराखण्ड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में बारिश और बर्फबारी होने का अंदेशा जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक सीमांत जनपद पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर के ऊंचाई वाले जिलों में हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार 3000 मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी हो सकता है। पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी के कारण मैदानी क्षेत्रों में ठिठुरन बढ़ सकती है। इधर पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के बाद पर्यटकों की संख्या में खासा इजाफा देखने को मिल रहा है। पर्यटक लगातार पहाड़ों की तरफ रूख कर रहे हैं और बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों प्रदेश के कई हिल स्टेशनों में बारिश और बर्फबारी हुई, जिसके बाद हिल स्टेशनों में खूबसूरत नजारा बना हुआ है। सैलानी जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं। भारी बर्फबारी के बाद हिल स्टेशन बर्फ की चादर से ढ़क गई है और पहाड़ियां चांदी सी चमक रही हैं। इधर केदारनाथ धाम में करीब फीट तक बर्फ जमी हुई है। केदारनाथ धाम में तापमान लगातार नीचे गिर रहा है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और रुद्रप्रयाग पुलिस के जवान धाम की सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए हैं। साथ ही जवान तेज बर्फीली हवाओं और कठिन परिस्थितियों के बीच जवान मंदिर परिसर समेत आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार गश्त कर रहे हैं।