• Home
  • News
  • Uttarakhand Breaking News: A notorious smuggler has been arrested with heroin worth over ₹3 crore! The accused is Kumaon's biggest supplier, and the search is on for his brother and delivery agent.

उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः 3 करोड़ से अधिक की हेरोइन के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार! कुमाऊं का सबसे बड़ा सप्लायर है आरोपी, अब भैया और डिलीवरी एजेंट की तलाश

  • Awaaz Desk
  • January 31, 2026 09:01 AM
Uttarakhand Breaking News: A notorious smuggler has been arrested with heroin worth over ₹3 crore! The accused is Kumaon's biggest supplier, and the search is on for his brother and delivery agent.

रुद्रपुर। नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की कुमाऊं एंटी नारकोटिक्स यूनिट व पुलिस ने एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से लगभग 3 करोड़ 10 लाख रुपए की हेरोइन बरामद की गई है। जानकारी के मुताबिक एसटीएफ (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट ने किच्छा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस को साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए नशा तस्कर बरेली निवासी सहनवाज उर्फ मामू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 1 किलो 33 ग्राम हेरोइन बरामद की, जिसकी कुल कीमत लगभग 3 करोड़ 10 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने ये हेरोइन बरेली निवासी भैया नामक एक शख्स से ली थी और इस हेरोइन को वह हरजिंदर नामक व्यक्ति को बेचने के लिए जा रहा था। बता दें कि सहनवाज उर्फ मामू कुमाऊं में हेरोइन का बड़ा सप्लायर माना जाता है। एसटीएफ एंटी नारकोटिक्स यूनिट लगभग 2 साल से इसके पीछे लगी थी। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया है कि आरोपी सहनवाज, बरेली से भैया नामक व्यक्ति से हेरोइन खरीदता था। अक्सर भैया की तरफ से एक लड़का हेरोइन डिलीवरी के लिए आता था, जिसका नाम आरोपी नहीं जानता, लेकिन उसने इस हेरोइन सप्लायर की उपलब्ध फोटो के आधार पर उनकी पहचान की। अब एसटीएफ एंटी नारकोटिक्स यूनिट द्वारा भैया और उसके डिलीवरी एजेंट की तलाश की जा रही हैं। फिलहाल सहनवाज की गिरफ्तारी नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है, जिससे कुमाऊं क्षेत्र में हेरोइन सप्लाई पर अंकुश लगेगा।


संबंधित आलेख: