उत्तराखण्ड में दर्दनाक हादसाः बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत! 2 युवकों की मौत, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

विकासनगर। उत्तराखण्ड में एक बड़ा हादसा हुआ है, यहां देहरादून के विकासनगर स्थित हरबर्टपुर क्षेत्र में दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों बाइकों पर पांच लोग सवार थे। हादसा रविवार देर रात राजधानी देहरादून के विकासनगर में हरबर्टपुर इलाके में हुआ। यहां दो बाइकों पर पांच लोग सवार होकर अपने अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। अचानक ही दोनों बाइक सवार अपने वाहनों से नियत्रंण खो बैठे। इस दौरान तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल भिजवाया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जबकि घायलों को अस्पताल भेजा गया है। हादसे में बरोटीवाला विकासनगर निवासी 20 वर्षीय वेदांश और आसनपुल विकासनगर निवासी 20 वर्षीय धोनी कश्यप की मौत हो गयी, जबकि 17 वर्षीय मनदीप, 19 वर्षीय विवेक कश्यप और 22 वर्षीय अंकित गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।