• Home
  • News
  • When the exam hall became a delivery room! A student gave birth during her BA exam, and both mother and child are healthy.

जब परीक्षा हॉल बना डिलीवरी रूम! बीए की परीक्षा के दौरान छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, मां-बच्चा दोनों स्वस्थ

  • Awaaz Desk
  • December 21, 2025 11:12 AM
When the exam hall became a delivery room! A student gave birth during her BA exam, and both mother and child are healthy.

पटना। बिहार से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। यहां समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में एक परीक्षा केन्द्र में बीए की परीक्षा देने आई महिला ने बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद पूरे कॉलेज में खुशी का माहौल बन गया। दरअसल, रोसड़ा में थतीया गांव स्थित शशि कृष्णा कॉलेज में स्नातक (बीए) की परीक्षा देने एक गर्भवती महिला पहुंची थी। पेपर शुरू होने के बाद उसे प्रसव पीड़ा होने लगी। यह देख परीक्षा ड्यूटी में लगी महिला कर्मियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए उक्त महिला को एक खाली क्लास रूम में ले गई। इस बीच कॉलेज प्रशासन ने एम्बुलेंस बुलाने के लिए भी सूचना दे दी, लेकिन एम्बुलेंस के आने से पहले ही महिला कर्मियों के सहयोग से उक्त परीक्षार्थी ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद कॉलेज परिसर में खुशी का माहौल बन गया। बाद में एम्बुलेंस से जच्चा बच्चा दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा भेज दिया गया, जहां जांच के बाद दोनों स्वस्थ बताए गए। बता दें कि बेगूसराय जिले के छौड़ाही थाना क्षेत्र के मालपुर गांव के रहने वाले शिवम कुमार की पत्नी रविता कुमारी हसनपुर प्रखंड के शकरपुरा भारद्वाज कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही है। इस बीच वह गर्भवती भी थी और परीक्षा देने का शेड्यूल निकल गया था। उसी के तहत बीते शनिवार को रविता कुमारी अन्य दिनों की भांति अर्थशास्त्र सब्जेक्ट का परीक्षा देने के लिए थतीया गांव स्थित एस के कॉलेज परीक्षा केंद्र पर पहुंची थी। परीक्षार्थी रविता जब परीक्षा दे रही थी कि तभी उसे प्रसव पीड़ा होने लगी। यह देख परीक्षा केंद्र में मौजूद महिला कर्मियों ने उसे उठाया और खाली क्लास रूम में ले गई, जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया। बाद में उसे एम्बुलेंस से अस्पताल भेज दिया गया। रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं। कॉलेज में परीक्षा के दौरान किलकारी गूंजने की खबर अब चर्चा का विषय बन गया है।


संबंधित आलेख: