• Home
  • News
  • Uttarakhand: 15 prisoners lodged in Haridwar jail found HIV positive! Administration in a tizzy, separate barracks created

उत्तराखण्डः हरिद्वार जेल में बंद 15 कैदी मिले एचआईवी पॉजीटिव! प्रशासन में मचा हड़कंप, बनाया अलग बैरक

  • Awaaz Desk
  • April 09, 2025 09:04 AM
Uttarakhand: 15 prisoners lodged in Haridwar jail found HIV positive! Administration in a tizzy, separate barracks created

हरिद्वार। हरिद्वार जिला कारागार में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां 15 कैदी एचआईवी पॉजीटिव पाए गए। ऐसे में इन सभी कैदियों के लिए एक अलग से बैरक बनाया गया है। यहां पर सिर्फ एचआईवी पॉजिटिव कैदी ही रह रहे हैं। साथ ही उनका उपचार भी चल रहा है। मामले में जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि विगत 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर हरिद्वार की जिला कारागार में स्वास्थ्य कैंप लगा था। इस दौरान सभी कैदियों की जांच कराई गई। जांच के बाद पता चला है कि 15 कैदी एचआईवी पॉजिटिव हैं, जिसके बाद इन सभी एचआईवी पॉजिटिव कैदियों को एक ही बैरक में रखा गया है और फिलहाल उनका उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में पुष्टि होने के बाद उनका नियमित उपचार किया जा रहा है। साथ-साथ जागरूकता को लेकर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है, जिससे दूसरे कैदियों में कोई भ्रम जैसी स्थिति पैदा ना हो। वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि इस समय हरिद्वार के जिला कारागार में 1100 बंदी हैं। बता दें कि इससे पहले 2017 में भी हरिद्वार जेल में मेडिकल जांच के दौरान 16 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए थे। बताते चलें कि हरिद्वार जिले में साल 2021 से साल 2024 तक 916 एचआईवी पॉजिटिव मरीज थे।


संबंधित आलेख: