• Home
  • News
  • Uttarakhand: A dispute over ₹1,200 claimed a life in Haridwar! A friend brutally murdered a man in a fit of rage to avenge a slap.

उत्तराखण्डः हरिद्वार में 1200 रुपये के विवाद ने ली जान! थप्पड़ का बदला लेने की सनक में दोस्त ने की बेरहमी से हत्या

  • Awaaz Desk
  • October 14, 2025 12:10 PM
Uttarakhand: A dispute over ₹1,200 claimed a life in Haridwar! A friend brutally murdered a man in a fit of rage to avenge a slap.

हरिद्वार। हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में 1200 रूपए के विवाद को लेकर दोस्त की हत्या करने वाला आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रोहित ने घर में घुसकर युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए थे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। वहीं एम्स ले जाते समय उसकी मौत हो गई थी। पूछताछ में आरोपी रोहित ने बताया कि 12 अक्तूबर की शाम वह अपने दोस्त मृतक सौरभ के साथ महाडी स्थित देशी शराब के ठेके पर गए। यहां पर वे शराब पीने के बाद वापस अंबेडकर नगर मार्केट बहादराबाद आए। यहां दोनों के बीच 1200 रुपये के लेन देन को लेकर आपस मे गाली-गलौज व हाथापाई हो गई थी। जिसमें मृतक सौरभ ने उसको थप्पड़ मार दिया। सौरभ से बदला लेने की नियत से वह अपने घर से चाकू लेकर सौरभ के घर गया और सौरभ पर चाकू से कई बार वार किए। जिससे सौरभ लहूलुहान होकर बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद वह वहां से फरार हो गया। इसी बीच एम्स ले जाते समय युवक की मौत हो गई। 


संबंधित आलेख: