• Home
  • News
  • Uttarakhand: A massive fire broke out at a restaurant in Haldwani. Flames terrified residents, causing panic.

उत्तराखण्डः हल्द्वानी में रेस्टोरेंट में भीषण अग्निकाण्ड! लपटें देख सहमे लोग, मची अफरा-तफरी

  • Awaaz Desk
  • October 18, 2025 05:10 AM
Uttarakhand: A massive fire broke out at a restaurant in Haldwani. Flames terrified residents, causing panic.

हल्द्वानी। हल्द्वानी में देर रात एक बड़ा अग्निकाण्ड हो गया, यहां ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और रेस्टोरेंट पूरी तरह से जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक रेस्टोरेंट का ऊपरी हिस्सा और अंदर रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था। रेस्टोरेंट स्वामी ने बताया कि रेस्टोरेंट के पास ही लगे बिजली के पोल से देर रात अचानक तेज स्पार्किंग हुई, जिसके बाद आग तेजी से फैल गई। उन्होंने आरोप लगाया कि कई बार बिजली विभाग को पोल पर लटक रहे ढीले तारों और खराब कनेक्शन की जानकारी दी गई थी, लेकिन विभाग ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। रेस्टोरेंट स्वामी ने बताया कि आग लगने से रेफ्रिजरेटर, फर्नीचर, रसोई उपकरण और जरुरी दस्तावेज पूरी तरह से जल गए। आग इतनी भीषण थी कि आसपास की दुकानों तक फैलने का खतरा पैदा हो गया। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग को नियंत्रित कर लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। 


संबंधित आलेख: