• Home
  • News
  • Uttarakhand: Accident in Uttarkashi! Roadways bus collides with school bus near Dobat, children scream

उत्तराखण्डः उत्तरकाशी में हादसा! दोबाट के पास स्कूल बस से टकराई रोडवेज, बच्चों में मची चीख-पुकार

  • Awaaz Desk
  • October 15, 2025 05:10 AM
Uttarakhand: Accident in Uttarkashi! Roadways bus collides with school bus near Dobat, children scream

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में आज एक बड़ा हादसा हो गया, यहां यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोबाटा के पास एक रोडवेज की बस स्कूली बच्चों से भरे वाहन से टकरा गई। घटना के समय मौके पर चीख-पुकार मच गयी। घटना में तीन-चार बच्चों को हल्की चोटें आई हैं। सूचना पर 108 आपातकालीन सेवा एवं पुलिस टीमें तत्काल मौके पर पहुंची, जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि स्कूल बस दुबाटा के पास बच्चों को बैठा रहीं थीं। तभी यमुनोत्री जानकीचट्टी से देहरादून दिल्ली जा रही रोडवेज बस ने अनियंत्रित होकर स्कूली बस को पीछे से टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार स्कूल बस में कुल 30 बच्चे सवार थे। जिसमें से 14 बच्चों को हल्की-फुल्की चोटें आयी हैं। जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बडकोट में उपचार किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त रोडवेज बस में सवार दो व्यक्ति भी सामान्य रूप से घायल हुए हैं। जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में किया जा रहा है। करीब एक दर्जन बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बडकोट पहुंचाया गया है। डॉक्टर के अनुसार 2-3 बच्चों को थोड़ा ज्यादा चोटें आई हैं। शेष सामान्य घायल हुए हैं, जिनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।


संबंधित आलेख: