• Home
  • News
  • Uttarakhand: Baba Kedar is seated at the Omkareshwar temple, his winter seat.

उत्तराखण्डः शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान हुए बाबा केदार

  • Awaaz Desk
  • October 25, 2025 08:10 AM
Uttarakhand: Baba Kedar is seated at the Omkareshwar temple, his winter seat.

रुद्रप्रयाग। विश्व विख्यात बाबा केदार की चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान हो गई है। शीतकाल के दौरान 6 माह तक यहीं पर बाबा केदार की पूजा संपादित की जाएगी। कपाट बंद होने के बाद हिमालय से रवाना होते ही बाबा केदार की चल विग्रह उत्सव डोली ने विभिन्न यात्रा पड़ावों पर भक्तों का आशीष देते हुए आज शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंची। जहां विद्वान आचार्यों ओर हक हक्कूधारियों की मौजूदगी में बाबा की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली शीतकाल के लिए विराजमान हो गई है। डोली के ऊखीमठ पहुंचने पर स्थानीय लोगों व बाबा के भक्तों ने डोली का जोरदार स्वागत किया।


संबंधित आलेख: