उत्तराखण्डः आधी रात को रानीखेत में बड़ा अग्निकाण्ड! आग की लपटें देख दहशत में आए लोग, कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड ने पाया काबू
रानीखेत। अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में देर रात एक बड़ा अग्निकाण्ड हो गया। यहां बद्री व्यू इलाके में नई बस्ती के समीप दो झुग्गियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि झुग्गियों में कबाड़ रखा हुआ था, जो आग को तेजी से फैलाने का कारण बना। इसके बाद आग धीरे-धीरे पास के आवासीय भवनों की ओर बढ़ने लगी, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। आनन-फानन में दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, हालांकि झुग्गियों और कबाड़ का काफी नुकसान हुआ है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रहमत हुसैन के कबाड़ गोदाम में देर रात्रि आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर देर रात 2 बजे करीब आग पर काबू पाया गया।