उत्तराखण्डः हरिद्वार में बड़ा अग्निकाण्ड! कुछ ही समय में जलकर राख हुईं दो गाड़ियां, मची अफरा-तफरी

हरिद्वार। हरिद्वार में आज गुरूवार को एक बड़ा अग्निकाण्ड हो गया। यहां भगत सिंह चौक के पास मोटर वर्कशॉप के सामने खड़ी दो गाड़ियों में अचानक धधक गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी जैसा माहौल बन गया। आनन-फानन में मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गयी, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। इस दौरान दोनों कार जलकर खाक हो गई। मामले को लेकर हरिद्वार के एफएसओ बीरबल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि भगत सिंह चौक पर मोटर वर्कशॉप के सामने खड़ी गाड़ी में आग लग गई है। इसके बाद फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल पहुंची और आग को बुझाया। साथ ही आग को फैलने से भी रोका। फिलहाल आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है। एफएसओ बीरबल सिंह ने बताया कि गर्मियों में आग लगने की घटनाएं ज्यादा देखने को मिलती है। उनकी टीम लगातार लोगों को जागरूक करती रहती है।