उत्तराखण्डः रुद्रपुर में पुलिस का बड़ा एक्शन! 25 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार, उड़ीसा से लाया था माल

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी के आदेश पर चले अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और रुद्रपुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने देर रात आरएएन पब्लिक स्कूल के पास चेकिंग के दौरान एक अर्टिगा कार से 25 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान सुशील साहनी निवासी बिहार, हाल निवासी भूरारानी, रुद्रपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि यह गांजा उड़ीसा से लाकर रामपुर व उत्तराखंड बॉर्डर तक पहुंचाया जाता था और फिर छोटी-छोटी मात्रा में रुद्रपुर शहर में बेचा जाता था। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इस धंधे में अन्य साथियों के साथ मिलकर काम करता है। बरामद गांजे की कीमत करीब 8 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।