• Home
  • News
  • Uttarakhand: Cheap grain sellers in Chamoli submitted mass resignation, warned of shutdown if demands are not met

उत्तराखंड: चमोली में सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने सामूहिक इस्तीफा सौंपा, मांगें पूरी न होने पर काम ठप करने की चेतावनी

  • Awaaz Desk
  • September 09, 2025 12:09 PM
Uttarakhand: Cheap grain sellers in Chamoli submitted mass resignation, warned of shutdown if demands are not met

चमोली। चमोली जिले भर के सरकारी सस्ता गला विक्रेताओं ने आज जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना सामूहिक इस्तीफा सौंपा। बता दें, सस्ता गला विक्रेता लंबे समय से लाभांश, किराया भाड़ा और मानदेय की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई भी सकारात्मक पहल अब तक नहीं हुई है। इसको लेकर सभी डीलरों ने असमर्थता जताते हुए जिला पूर्ति अधिकारी को अपना सामूहिक इस्तीफा सौंपा। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगी पूरी नहीं हो जाती में कुछ भी काम नहीं करेंगे। उचित मानदेय, इलेक्ट्रॉनिक तराजू का विरोध, नमक मिलावट मामले में डीलरो पर कोई कार्रवाई ना करने की मांग, लाभांश, किराया भाड़ा सहित तमाम मांग की गई है। लंबे समय से लाभांश ना मिलने के चलते उन्हें आर्थिक संकट पैदा हो गया है। वहीं जिला पूर्ति अधिकारी अंकित पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी सस्ते गल्ले के के डीलरों के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर।उन्हें ज्ञापन दिया गया है। सभी को आश्वस्त किया गया है कि उनकी मांगे पूरी की जाएगी आपदा के मध्य नजर सभी को सहयोग करने की बात की गई है।


संबंधित आलेख: