• Home
  • News
  • Uttarakhand: DM descends into the fields, harvests paddy, listens to farmers' problems

उत्तराखण्डः खेतों में उतरे डीएम! धान की फसल काटी, किसानों की सुनी समस्या

  • Awaaz Desk
  • October 16, 2025 08:10 AM
Uttarakhand: DM descends into the fields, harvests paddy, listens to farmers' problems

हरिद्वार। हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र के बोंगला गांव में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने धान की फसल की कटाई कर किसानों के साथ सीधे संवाद किया। जिलाधिकारी ने किसानों को बताया कि यह क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट पूरे जनपद में लागू किया गया है, ताकि धान की पैदावार और उत्पादन का सटीक आंकलन किया जा सके। उन्होंने किसानों से विशेष रूप से अपील की कि फसल कटाई के दौरान सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए और कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया जाए। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि क्षेत्र में नई तकनीकों और सरकारी सहायता के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने का यह एक प्रयास है और ऐसे कार्यक्रमों से फसल उत्पादन की गुणवत्ता और मात्रा दोनों का बेहतर मूल्यांकन संभव होगा।
 


संबंधित आलेख: