उत्तराखण्डः काशीपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़! पूर्व प्रधान के हमलावर गिरफ्तार, एसएसपी ने ली जानकारी
काशीपुर। उधम सिंह नगर के काशीपुर में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी। यह मुठभेड़ काशीपुर के ग्राम कुंडेश्वरी खरमासा क्षेत्र में अचार फैक्ट्री के पास हुई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरे को तमंचा और कारतूस सहित दबोच लिया गया। सूचना पर एसएसपी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। इस दौरान दोनों बदमाश पुलिस के सामने हाथ जोड़ते नजर आए। गिरफ्तारी के बाद दोनों बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने ही 21 अगस्त को ढकिया कला के पूर्व ग्राम प्रधान श्याम सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी, जिसमें पूर्व प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम काव्य शर्मा पुत्र स्वर्गीय सुनील कुमार शर्मा निवासी ढकिया और राघव मिश्रा उर्फ निखिल पुत्र राजेश मिश्रा निवासी सुभाष नगर बताया है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक दोनों के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।