• Home
  • News
  • Uttarakhand: Encounter in Roorkee! A criminal injured after being shot in the leg, was involved in a robbery

उत्तराखण्डः रुड़की में मुठभेड़! पैर में गोली लगने से घायल हुआ एक बदमाश, लूट की घटना में थे शामिल

  • Awaaz Desk
  • April 10, 2025 06:04 AM
Uttarakhand: Encounter in Roorkee! A criminal injured after being shot in the leg, was involved in a robbery

रुड़की। हरिद्वार के रुड़की से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने  से वह घायल हो गया। पुलिस द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं इस दौरान एक बदमाश फरार हो गया। बताया गया है कि घायल बदमाश हरियाणा का निवासी है। दोनों बदमाश पिछले दिनों रुड़की में हुई बाइक लूट की घटना में शामिल थे। रुड़की पुलिस के मुताबिक रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में बीती तीन अप्रैल को बदमाशों द्वारा एक बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की गई थी। बदमाशों की तलाश के लिए कोतवाली सिविल लाइन पुलिस द्वारा एक विशेष टीम बनाकर क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में गुरुवार 10 अप्रैल की सुबह करीब चार बजे नहर पटरी पर चेकिंग की जा रही थी। पुलिस के मुताबिक इसी दौरान स्कूटी सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग कर दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल नाकाबंदी की गई। सूचना मिलते ही सोलानी पुल के पास दूसरी पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को रोकने का प्रयास किया गया। इस पर दोनों आरोपी अपनी स्कूटी छोड़कर जंगल की तरफ भाग निकले। पीछा करने पर संदिग्ध लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर पुलिस टीम द्वारा भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की गई। पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लग गई, जिस बदमाश के पैर में गोली लगी उसका नाम 23 वर्षीय अगम रावल पुत्र वीरमपाल है। अगम ग्राम कोंडा हरियाणा का रहने वाला है। अगम रावल को गिरफ्तार कर लिया गया। इसी दौरान मौका पाकर उसका साथी फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


संबंधित आलेख: