• Home
  • News
  • Uttarakhand: Fire breaks out at an electronics shop in Kapkot, Bageshwar! Vigilance by the fire brigade averts a major accident.

उत्तराखण्डः बागेश्वर के कपकोट में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी आग! फायर टीम की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

  • Awaaz Desk
  • October 14, 2025 11:10 AM
Uttarakhand: Fire breaks out at an electronics shop in Kapkot, Bageshwar! Vigilance by the fire brigade averts a major accident.

बागेश्वर। कपकोट के भराड़ी बाजार स्थित राठौड़ इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में अचानक आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। बताया जाता है कि दुकान की तीसरी मंजिल पर रखे गत्तों और पुराने होली के सामान में आग भड़क उठी, जो पास में मौजूद पटाखों के गोदाम की ओर बढ़ रही थी। सूचना मिलते ही फायर सर्विस कपकोट के प्रभारी दिनेश चंद्र पाठक के नेतृत्व में टीम तत्काल स्थल के लिए रवाना हुई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच दीपावली त्योहार के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोडके ने जनपद के सभी प्रभारियों को किसी भी आगजनी की सूचना पर तुरंत राहत व बचाव कार्य के निर्देश पहले ही जारी किए थे। उनके दिशा-निर्देशों के अनुरूप फायर यूनिट कपकोट ने समय पर पहुंचकर बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। राहत कार्य में फायरकर्मी दिनेश चंद्र पाठक, पवन कुमार, जगदीश चंद्र कांडपाल, पुष्कर सिंह, चंदशेखर, हरक सिंह, दीपक, हरीश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


संबंधित आलेख: