उत्तराखण्डः नए साल पर मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब! पूर्णागिरी धाम में हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी
चंपावत। देशभर में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है, हर तरफ उल्लास और उत्साह का माहौल है। इस बीच मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। आज टनकपुर स्थित मां पूर्णागिरी धाम में भी हजारों भक्तों ने हाजिरी लगाई है। इस दौरान उत्तराखण्ड के साथ ही यूपी से भक्तजन यहां पहुंच रहे हैं। पुजारी हरीश तिवारी के अनुसार 20,000 से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। देर रात से ही यहां भक्तजनों का पहुंचना शुरू हो गया था, जो देर शाम तक जारी रहा। उधर नए साल के मौके पर प्रदेशभर के मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ आया। भक्तों ने पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और नए साल पर सभी के लिए शुभकामनाएं कीं।