उत्तराखण्डः गृहमंत्री शाह का उत्तराखण्ड दौरा! सीएम धामी पहुंचे रुद्रपुर, तैयारियों का लिया जायजा

रुद्रपुर। उद्योग विभाग द्वारा कल 19 जुलाई को रुद्रपुर के मनोज सरकार स्टेडियम में उत्तराखंड निवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-शोर पर चल रही हैं। तैयारियों का जायजा लेने सीएम पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में सरकार द्वारा इन्वेस्टरों का ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया था, जिसका शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और समापन गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किया गया था। कहा कि ये युग उत्तराखंड का है जिसके फलस्वरूप तीन चरणों में एक लाख करोड़ से अधिक की ग्राउंडिंग हो गई है। इसी को लेकर उद्योग विभाग द्वारा उत्तराखंड निवेश उत्सव कार्यक्रम किया जा रहा है। राज्य में निवेश आने से उत्तराखंड का विकास होगा। कहा कि निवेश आने से युवाओं को रोजगार मिलेगा। सीएम ने कहा कि खुरपिया फार्म में स्मार्ट औद्योगिक नगर की स्वीकृति मिल चुकी है जल्द ही काम शुरू होगा। पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को जमीन ट्रांसफर कर दी गई है। जल्द ही उसका शिलान्यास कर काम शुरू किया जाएगा। एयरपोर्ट बनने के बाद यह क्षेत्र देश के मुख्य शहरों के साथ-साथ दुनिया से हवाई क्षेत्र से जुड़ने जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2026 में नंदादेवी राजनात यात्रा, 2027 में कुंभ की तैयारी चल रही है। वर्तमान में कई धार्मिक यात्राएं चल रही हैं, जो प्रदेश को धार्मिक और पर्यटन के रूप में स्थापित कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रदेश में चहुमुखी विकास हो रहा है।