• Home
  • News
  • Uttarakhand: Honorarium not received for four months! Employees posted at Base Hospital of Almora Medical College went on strike, sloganeering against the government

उत्तराखण्डः चार माह से नहीं मिला मानदेय! हड़ताल पर गए अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में तैनात कर्मचारी, सरकार के खिलाफ नारेबाजी

  • Awaaz Desk
  • July 15, 2024 08:07 AM
Uttarakhand: Honorarium not received for four months! Employees posted at Base Hospital of Almora Medical College went on strike, sloganeering against the government

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में तैनात आउटसोर्स, उपनल, संविदा कर्मचारी हड़ताल पर चले गए है। बेस अस्पताल में प्रदर्शन करते हुए कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री व सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। कर्मचारियों ने कहा कि पिछले चार माह से उन्हें मानदेय नहीं मिला है और सरकार उनके पद स्वीकृत नहीं कर रही है। वेतन नहीं मिलने से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों की हड़ताल से अस्पताल में ओपीडी, साफ सफाई, आपरेशन, जांच, बिलिंग समेत अधिकांश स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है। वहीं स्वास्थ्य सेवाएं ठप होने से दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से अस्पताल पहुंचे मरीज व उनके तीमारदार काफी परेशान नजर आए और अस्पताल में इधर-उधर भटकते रहे। डॉक्टरों द्वारा कुछ गंभीर मरीजों का इमरजेंसी में उपचार किया जा रहा है। मामले में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सीपी भैसोड़ा ने कहा कि कर्मचारियों के मानदेय को लेकर उच्चाधिकारियों से बातचीत की गई है, जल्द समस्या का समाधान कर लिया जाएगा। 


संबंधित आलेख: