उत्तराखण्डः रुद्रपुर पहुंचे सांसद अजय भट्ट! विकास भवन में की दिशा की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

रुद्रपुर। नैनीताल-उधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट मंगलवार को रुद्रपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विकास भवन सभागार में जनपद भर के अधिकारियों के साथ निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की। बैठक में जनपद में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सांसद अजय भट्ट ने बताया कि जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने काम में तेजी लाने के लिए कहा है। उन्होंने हेल्थ मिशन, एनएचएआई द्वारा जनपद में किया जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा करते हुए दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संसद सत्र से पहले दिशा की बैठक की गई है, इसमें जो भी बिंदु निकलकर सामने आए हैं इनको आगे भेजा जाएगा और जो समस्या विकास के काम में आ रही है उसका समाधान भी कराया जाएगा। सांसद अजय भट्ट ने जनपद में 38वें नेशनल खेल के सफल आयोजन करने पर जनपद के अधिकारियों को शुभकामनाएं दी।