• Home
  • News
  • Uttarakhand: A part of Nrusinhgachal mountain cracked in Devprayag! Heavy boulders fell on houses, causing chaos

उत्तराखण्डः देवप्रयाग में नृसिंहगाचल पर्वत का एक हिस्सा दरका! मकानों पर गिरे भारी बोल्डर, मची अफरा-तफरी

  • Awaaz Desk
  • July 14, 2025 08:07 AM
Uttarakhand: A part of Nrusinhgachal mountain cracked in Devprayag! Heavy boulders fell on houses, causing chaos

देवप्रयाग। उत्तराखण्ड के देवप्रयाग से एक बड़ा मामला सामने आया है, यहां बहा बाजार स्थित नृसिंहगाचल पर्वत से अचानक हुए भूस्खलन से विशाल बोल्डर नीचे आ गिरे, जिससे कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और एक व्यक्ति घायल हो गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त ज़्यादातर लोग अपने घरों से बाहर थे, जिससे बड़ा जानमाल का नुकसान टल गया। नृसिंहगाचल पर्वत का एक हिस्सा दरक गया। इसके साथ ही कई टन वजनी बोल्डर तेजी से नीचे लुढ़कते हुए बहा बाजार में आ गिरे। इन बोल्डरों की चपेट में आकर विपिन चंद्र मिश्रा, भगवती प्रसाद मिश्रा और पनीलाल के मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के वक्त पनीलाल अपने घर के अंदर मौजूद थे और बोल्डरों के गिरने से उनका मकान पूरी तरह टूट गया, जिससे वह घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायल पनीलाल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में दो मोटर साइकिलें और एक पिकअप वाहन भी बोल्डरों के नीचे दब गए। इसके अलावा, कई बिजली के खंभे भी टूट गए, जिससे इलाके में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है।


संबंधित आलेख: