उत्तराखण्डः आंगनबाड़ी केन्द्र में एक्सपायरी दूध और दवा मिलने का मामला! प्रशासनिक महकमे में मचा हड़कंप, डीएम ने दिए जांच के आदेश

हरिद्वार। हरिद्वार के सलेमपुर पंचायत परिसर आंगनबाड़ी केंद्र में भारी मात्रा में एक्सपायरी आयरन दवाइयों और दूध के भंडार मिलने से हड़कंप मच गया है। ये सामग्री पोषण योजना के तहत बच्चों और गर्भवती महिलाओं को दी जानी थी, जो बिना वितरण के ही खराब हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर के सिंह, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह और जिला विकास अधिकारी सहित एक जांच टीम गठित कर दी है। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने कहा कि सभी पहलुओं की जांच होगी और जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा, उस पर नियमानुसार कार्रवाई होगी। जिला बाल विकास अधिकारी सुलेखा सहगल ने बताया कि दोषियों से आर्थिक वसूली भी की जाएगी। ग्रामीणों का आरोप है कि पोषण योजना का लाभ केवल कागजों तक ही सीमित रहा।