उत्तराखण्डः ‘मेरा वोट मेरा अधिकार’ अभियान! रुद्रपुर पहुंचे मताधिकार संरक्षण समिति के सह संयोजक थापर, कही बड़ी बात

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर के जिला कांग्रेस कार्यालय में आज ‘मेरा वोट मेरा अधिकार’ अभियान को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इसमें मताधिकार संरक्षण समिति के सह संयोजक अभिनव थापर ने बताया कि किस तरह से निकाय चुनाव में लोगों के वोट को काटा गया है। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस अभियान चलायेगी और उत्तराखंड में 102 नगर निगम, नगर निकाय, नगर पालिका के सभी कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष के अलावा सभी पदाधिकारी को कहा गया कि चुनाव आयोग में आरटीआई लगाएं, जिसमें पूछा जायेगा कि 2024 में जिसने लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग किया, क्या 2025 के निकाय चुनाव में उनका वोट काटा गया है और कितने नए वोट बनाए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिसकी मिली भगत से यह कार्य किया गया है, उसके खिलाफ चुनाव आयोग में लिखित प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की जायेगी। कहा कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जायेगी।