• Home
  • News
  • Uttarakhand: Nainital players dominate Taekwondo! 8 players won medals, will participate in North Zone Asmita Taekwondo Competition

उत्तराखण्डः ताइक्वांडो में नैनीताल के खिलाड़ियों का दबदबा! 8 खिलाड़ियों ने जीते पदक, नॉर्थ जोन अस्मिता ताइक्वांडो प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग

  • Awaaz Desk
  • August 22, 2025 12:08 PM
Uttarakhand: Nainital players dominate Taekwondo! 8 players won medals, will participate in North Zone Asmita Taekwondo Competition

नैनीताल। अल्मोड़ा में खेलो इंडिया के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में इस बार नैनीताल ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। इस प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्गों में 13 में से 8 खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किए। प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में जियांशिका भट्ट का सिल्वर मेडल व कैडेट वर्ग में मीनाक्षी भारती और रिया ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया है। जूनियर वर्ग में दीपिका, प्रियांशी टम्टा और श्रेया ने सिल्वर मेडल जीता। वहीं सीनियर वर्ग में मानसी बर्गली ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। प्रतियोगिता में क्लब के अध्यक्ष एडवोकेट विश्वकेतु वैद्य के मार्गदर्शन में यह उपलब्धि हासिल की गई। उन्होंने बताया कि मेडल प्राप्त खिलाड़ियों के अतिरिक्त याचना टम्टा, विशाखा राजपूत, तानिया, कामाक्षी रावत, अंबिका ने भी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उक्त प्रतियोगिता में गोल्ड और सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी आगामी नॉर्थ जोन अस्मिता ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस दौरान क्लब के संरक्षक सांसद प्रतिनिधि गोपाल सिंह रावत, कोच भूमिका बिनवाल, विनोद वैद्य, योगेंद्र, विभोर भट्ट, सिद्धार्थ व सभी खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए शुभकामना दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।


संबंधित आलेख: