उत्तराखण्डः मंगलौर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन बहाल! हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद समर्थकों ने मनाया जश्न

रुड़की। निकाय चुनाव में रूड़की की मंगलौर नगर पालिका सीट से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी विधायक काजी निजामुद्दीन के करीबी चौधरी इस्लाम को बनाया था, लेकिन चौधरी इस्लाम का पर्चा निरस्त कर दिया गया था, जिसके बाद चौधरी इस्लाम ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। बीती देर शाम नैनीताल हाईकोर्ट ने अपने फैसले में चौधरी इस्लाम के पर्चा को बहाल कर दिया। हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद चौधरी इस्लाम के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। देर शाम ही भारी संख्या में समर्थक चौधरी इस्लाम के आवास पर एकत्र हुए और खुशी जाहिर की। वहीं चौधरी इस्लाम ने कहा कि हाईकोर्ट के निर्णय की वे सराहना करते हैं और उन्हें न्यायालय पर पूरा विश्वास था। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत हुई है। बताते चलें कि चौधरी इस्लाम का पर्चा नजूल की भूमि संबंधी मामले में निरस्त किया गया था। वहीं चौधरी इस्लाम ने दो दिन पहले ही अपना समर्थन अन्य प्रत्याशी को दिया था। अब विधायक काजी निजामुद्दीन के बेहद करीबी माने जाने वाले चौधरी इस्लाम को नगर पालिका निकाय चुनाव में कितना लाभ मिल पाता है यह समय ही बताएगा।