उत्तराखण्डः अब मरीजों को नहीं भागना पड़ेगा इधर-उधर! श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कार्डियक कैथ लैब शुरू, राज्यपाल सिंह ने किया लोकार्पण

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर के राजकीय मेडिकल कॉलेज के बेस चिकित्सालय में आज़ कार्डियक कैथ लैब का लोकापर्ण राज्यपाल गुरमीत सिंह द्वारा किया गया। बता दें कि श्रीनगर बेस चिकित्सालय में कार्डियक कैथ लैब 6 करोड़ 35 लाख की लागत से बना है। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने उत्तराखंड की तारीफ करते हुए कहा यहां स्वास्थ्य सुविधाएं तेजी से सुधर रही हैं कहा कि सरकार द्वारा चिकित्सालय में कार्डियक कैथ लैब के साथ-साथ सुपर-स्पेशलिस्ट सेवाएं प्रदान करने के सतत प्रयास जारी हैं। कार्डियक कैथ लैब बनने से यहां हार्ट से सम्बंधित बीमारी की जांच एंजियोग्राफी व बीमारी के ईलाज एंजियोप्लास्टी व अन्य की सुविधा मिलेगी। जिससे हार्ट संबंधी रोगों का इलाज संभव होगा और मरीजों को इलाज के लिए ऋषिकेश, देहरादून या अन्य बड़ें शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।