उत्तराखण्डः हाईस्कूल और इंटर के टॉपर्स को देश के विभिन्न राज्यों और संस्थानों में घुमाने की योजना! संस्कृति और पर्यटन स्थलों से रूबरू होंगे बच्चे

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपर्स छात्रों को देश के विभिन्न राज्यों और प्रमुख संस्थानों में भ्रमण कराने की योजना शुरू की है। इस साल 1081 टॉपर्स छात्रों को शिक्षा विभाग विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कराएगा। पिछले साल इस योजना को शुरू किया गया था, जिसमें 156 बच्चों को पांच राज्यों का भ्रमण कराया गया था। इस बार उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं कि कम से कम एक हजार टॉपर्स छात्रों को भ्रमण पर ले जाया जाए। इस बार कुल 1081 टॉपर्स छात्रों को देश के विभिन्न राज्यों और प्रमुख संस्थाओं के भ्रमण पर ले जाने के लिए कार्यक्रम निर्धारित किए जा रहे हैं। छात्रों को इसरो के भ्रमण करने की भी योजना है और इसके लिए इसरो को लेटर भी भेजा गया है। टॉपर्स छात्रों को देश के विभिन्न स्थानों पर घुमाने की योजना का उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ देश की संस्कृति और पर्यटन स्थलों और विभिन्न प्रमुख संस्थानों से परिचित कराना है। यह योजना छात्रों को प्रेरित करने और उन्हें एक अनोखा अनुभव प्रदान करने के लिए है।