• Home
  • News
  • Uttarakhand: Police and Special Task Force (STF) take major action against drug traffickers! Two accused arrested in separate locations with heroin worth 4.5 million rupees and smack worth 6 million rupees.

उत्तराखण्डः नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस और एसटीएफ का बड़ा एक्शन! 45 लाख की हेरोइन और 60 लाख की स्मैक के साथ दो आरोपी अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार

  • Awaaz Desk
  • October 13, 2025 05:10 AM
Uttarakhand: Police and Special Task Force (STF) take major action against drug traffickers! Two accused arrested in separate locations with heroin worth 4.5 million rupees and smack worth 6 million rupees.

रुद्रपुर। उत्तराखण्ड एसटीएफ और नानकमत्ता पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से करीब 151.17 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 45 लाख रुपए बताई जा रहा है। पुलिस के मुताबिक टीम को सूचना मिली थी कि एक तस्कर जनपद में हेरोइन की खेप सप्लाई करने वाला है। सूचना पर उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टीम और नानकमत्ता पुलिस ने किच्छा कोतवाली क्षेत्र के लालपुर में दबिश दी तो एक आरोपी को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान आरोपी से 151.17 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसको यह हेरोइन नानकमत्ता के प्रिंस सिंह ने दी थी। प्रिंस सिंह की मां सुरेंद्र कौर उर्फ जमुना पर नानकमत्ता थाने में हेरोइन तस्करी का मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया गया कि उस पर उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के मिलक थाने और उत्तराखंड के केलाखेड़ा व गदरपुर थाने में कई मुकदमें दर्ज हैं। इसलिए वो यहां आकर यह काम कर रहा था। उत्तराखंड एसटीएफ ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में कई लोगों के नाम उजागर किए हैं, जिन पर अलग से कार्रवाई की जायेगी। 
इधर उत्तराखण्ड पुलिस ने टिहरी जिले में भी 201 ग्राम स्मैक के साथ हरिद्वार के एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से बरामद की गई स्मैक की कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी का नाम योगेश कुमार मित्तल उर्फ योगेश कुमार गुप्ता है। 


संबंधित आलेख: