• Home
  • News
  • Uttarakhand: Public anger erupts in Chaukhutia! Thousands take to the streets to protest the poor health system.

उत्तराखण्डः चौखुटिया में फूटा जनाक्रोश! बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ सड़कों पर उतरे हजारों लोग

  • Awaaz Desk
  • October 16, 2025 06:10 AM
Uttarakhand: Public anger erupts in Chaukhutia! Thousands take to the streets to protest the poor health system.

चौखुटिया (अल्मोड़ा)। बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर इन दिनों चौखुटिया में लोगों का आक्रोश चरम पर है। हालात ये हैं कि खेती-किसानी के सबसे व्यस्ततम माह (असोज) में भी लोग काम-धंधा छोड़कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को शहर में महाआक्रोश रैली निकाली गयी, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान पूरी गेवाड़ घाटी ‘बोल पहाड़ी हल्ला बोल’ के नारों से गूंज उठी। महाआक्रोश रैली में महिलाएं, बुजुर्ग, युवा और तमाम राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए। रैली रामगंगा आरती घाट से शुरू हुई और बाजार तक निकली। इस दौरान लोग ढोल-दमाऊ और नगाड़े-निशानों के साथ अपनी आवाज बुलंद करते दिखे। बता दें कि ऑपरेशन स्वास्थ्य के बैनर तले बीते 2 अक्टूबर से आंदोलन चल रहा है और लोग लगातार इस आंदोलन से जुड़ रहे हैं। बुधवार को जनाक्रोश रैली चांदीखेत, गनाई, रावत गैरेज, चौखुटिया होते हुए दो किमी का सफर तय करते हुए आंदोलन स्थल पर पहुंची। इस दौरान लोगों ने बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर नाराजगी जताई। भुवन कठायत के नेतृत्व में आंदोलनकारियों ने दो टूक कहा है कि जब तक धरातल पर सीएचसी में डाक्टरों की तैनाती नहीं होगी, उनका आंदोलन जारी रहेगा। उनका कहना है कि उन्हें अस्पताल के उच्चीकरण से कोई सरोकार नहीं है उन्हें केवल सीएचसी में विशेषज्ञ चिकित्सक, आवश्यक उपकरण, दवाई चाहिए, ताकि इलाज को तरसते लोगों को यहां से रेफर ना किया जाए।


संबंधित आलेख: