• Home
  • News
  • Uttarakhand: Second day of monsoon session! CM Dhami went out for morning walk, met security personnel

उत्तराखण्डः मानसून सत्र का दूसरा दिन! मार्निंग वॉक पर निकले सीएम धामी, सुरक्षाकर्मियों से की मुलाकात

  • Awaaz Desk
  • August 20, 2025 05:08 AM
Uttarakhand: Second day of monsoon session! CM Dhami went out for morning walk, met security personnel

गैरसैंण। भराड़ीसैंण में विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है और आज बुधवार को सत्र का दूसरा दिन है। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह-सुबह मार्निंग वॉक पर निकले और सत्र के दृष्टिगत तैनात सुरक्षाकर्मियों से मुलाकात की। इस दौरान सीएम धामी ने उनके आवास, भोजन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कठिन भौगोलिक एवं प्रतिकूल परिस्थितियों में कर्तव्य निर्वहन कर रहे पुलिस बल का अदम्य साहस एवं प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। धराली जैसे आपदा-प्रभावित एवं दुर्गम क्षेत्रों में भी हमारे पुलिसकर्मियों द्वारा प्रदर्शित अनुकरणीय कार्यक्षमता और सेवाभावना सराहनीय रही है, जिसने संपूर्ण बल की कार्यदक्षता को नई पहचान दी है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भी भराड़ीसैंण में मुख्यमंत्री धामी मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आजीविका मिशन समूह की महिलाओं से मुलाकात की। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का जनता को लाभ एवं क्रियान्वयन को लेकर फीडबैक लिया।


संबंधित आलेख: