• Home
  • News
  • Uttarakhand: Second phase of Chardham Yatra begins! Heli services will also be operational from September 15

उत्तराखण्डः चारधाम यात्रा का दूसरा चरण शुरू! 15 सितंबर से हेली सेवाएं भी होंगी सुचारु

  • Awaaz Desk
  • September 10, 2025 11:09 AM
Uttarakhand: Second phase of Chardham Yatra begins! Heli services will also be operational from September 15

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का दूसरा चरण प्रारंभ हो गया है। शुरुआती दिनों में खराब मौसम के कारण यात्रा को 5 सितंबर तक रोका गया था, लेकिन अब पुनः यात्रा शुरू हो गई है। बाबा केदारनाथ, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा सुचारू रूप से जारी है। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय ने जानकारी दी कि गंगोत्री और यमुनोत्री मार्ग पर अभी भी सड़क संबंधी कुछ समस्याएं बनी हुई हैं। हालांकि छोटी गाड़ियां निकल पा रही हैं, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन मार्गों पर मरम्मत कार्य जारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि 15 सितंबर तक सभी मार्ग पूर्ण रूप से बहाल हो जाएंगे और उसी दिन से हेली सेवाएं भी शुरू कर दी जाएंगी। आयुक्त ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि देवभूमि हमेशा से श्रद्धालुओं के स्वागत और आतिथ्य के लिए तत्पर रहती है। सभी श्रद्धालु चारों धाम केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री आकर दर्शन करें और आशीर्वाद लें। लेकिन जीवन सबसे अमूल्य है और अगर मौसम या सड़क की स्थिति ठीक नहीं होती है, तो यात्रा को रोका भी जा सकता है।
 


संबंधित आलेख: