• Home
  • News
  • Uttarakhand: Sensational incident in Piran Kaliyar, Haridwar! A minor dispute turned into a bloody game, father killed his own son

उत्तराखण्डः हरिद्वार के पिरान कलियर में सनसनीखेज वारदात! खूनी खेल में बदला मामूली विवाद, पिता ने कर दी अपने ही सगे बेटे की हत्या

  • Awaaz Desk
  • August 23, 2025 08:08 AM
Uttarakhand: Sensational incident in Piran Kaliyar, Haridwar! A minor dispute turned into a bloody game, father killed his own son

रुड़की। हरिद्वार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने ही सगे बेटे की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को पिरान कलियर थाना क्षेत्र के रांघढ़वाला गांव निवासी घसीटा नामक व्यक्ति का अपने ही 35 वर्षीय बेटे सन्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई। इस दौरान पिता ने किसी नुकीले हथियार से अपने बेटे के सीने पर कई वार कर दिए, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हो-हल्ला होने पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक घायल सन्नी दम तोड़ चुका था। बताया गया है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। जानकारी मिली है कि मृतक सन्नी तीन बच्चों का पिता था। बताया ये भी गया है कि वह शराब का आदि था और उसका पिता उसे शराब पीने के लिए मना करता था। इसी बात को लेकर पिता-पुत्र में कहासुनी हुई थी, जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया था। घटना की जानकारी मिलते ही पिरान कलियर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, एसएसआई बबलू चौहान, धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। इसके बाद एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने भी घटना की जांच पड़ताल की।


संबंधित आलेख: