• Home
  • News
  • Uttarakhand: Two lakes formed after landslide in Telagad above Harshil! Pictures captured in drone camera

उत्तराखण्डः हर्षिल के ऊपर तेलगाड़ में लैंडस्लाइड के बाद बनीं दो झील! ड्रोन कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

  • Awaaz Desk
  • September 06, 2025 10:09 AM
Uttarakhand: Two lakes formed after landslide in Telagad above Harshil! Pictures captured in drone camera

उत्तरकाशी। हर्षिल की तेलगाड़ के मुहाने के समीप पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण वहां पर दो झीलों ने आकार ले लिया है, जिससे हर किसी की टेंशन बढ़ा दी है। एसडीआरएफ के अनुसार हालांकि अभी झीलों का आकार अधिक बड़ा नहीं है। यह तस्वीरें सेना के ड्रोन से ली गईं। तस्वीरें सामने आने के बाद प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुट गया है। प्रशासन के निर्देश के बाद एसडीआरएफ की टीमें मौके पहुंचने का प्रयास कर रही हैं, जिससे कि स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का सही आकलन किया जा सके। बता दें कि बीती गुरुवार को तेलगाड़ के मुहाने के समीप पहाड़ी से भारी भूस्खलन हुआ था। भूस्खलन के कारण उसमें मलबा और बोल्डर आ गए। इसके बाद तेलगाड़ गदेरे का प्रवाह भी कम हो गया था। भूस्खलन की आवाज सुनकर हर्षिल और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था। उसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने ड्रोन के साथ मौके पर पहुंचने की कोशिश की, लेकिन मौसम साफ न होने के कारण वह सफल नहीं हो पाए। उसके बाद शुक्रवार को दोबारा मौसम साफ होने के बाद उस क्षेत्र में ड्रोन से निरीक्षण करने की कोशिश की गई, लेकिन तेज हवाओं के कारण उसका संचालन नहीं हो पाया। वहीं दूसरी ओर बृहस्पतिवार को सेना ने भी सुरक्षा को देखते हुए उच्च तकनीक ड्रोन से उस क्षेत्र का वीडियो और तस्वीरें खिंची। उसमें भूस्खलन वाले स्थान पर दो छोटी-छोटी झीलों की तस्वीरें सामने आई हैं। 
 


संबंधित आलेख: