• Home
  • News
  • Uttarakhand: Weather changes again! Heavy rain likely in eight districts, yellow alert issued

उत्तराखण्डः फिर बदला मौसम का मिजाज! आठ जिलों में भारी बारिश की संभावना, यलो अलर्ट जारी

  • Awaaz Desk
  • September 12, 2025 04:09 AM
Uttarakhand: Weather changes again! Heavy rain likely in eight districts, yellow alert issued

देहरादून। उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला है। मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है, ऐसे में यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अन्य जिलों में भी बिजली चमकने के साथ तेज दौर की बारिश के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन और मौसम के बदले पैटर्न के चलते पर्वतीय इलाकों में तेज दौर की बारिश अभी भी जारी है। हालांकि मैदानी इलाकों में मानसून की रफ्तार में कमी आई है। आने वाले दिनों की बात करें तो 17 सितंबर तक प्रदेशभर में हल्की व तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। बता दें कि उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में मानसून की बारिश अपना कहर बरपा रही है। अगस्त महीने में सामान्य से कहीं ज्यादा बारिश दर्ज की गई, जिससे राज्य के कई जिलों में सड़कें टूटीं, पुल बह गए और लोगों की रोज़मर्रा की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई। वहीं अब सितंबर महीने में भी हालात सुधरने के आसार कम हैं। मौसम विभाग के मुताबिक सितंबर में भी सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के निदेशक सीएस तोमर ने बताया कि इस महीने में भी सामान्य से अधिक बरसात होने की संभावना है। 


संबंधित आलेख: