• Home
  • News
  • A shocking incident in Tehri Garhwal! A brother was attacked by his mother and wife, resulting in the amputation of both hands.

टिहरी गढ़वाल में दिल दहला देने वाली वारदात! मां-पत्नी के साथ मिलकर सगे भाई पर जानलेवा हमला, दोनों हाथ काटने पड़े

  • Awaaz Desk
  • December 24, 2025 09:12 AM
A shocking incident in Tehri Garhwal! A brother was attacked by his mother and wife, resulting in the amputation of both hands.

टिहरी। टिहरी गढ़वाल से मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। यहां बालगंगा तहसील क्षेत्र में एक व्यक्ति पर अपनी मां और पत्नी के साथ मिलकर अपने ही छोटे भाई की हत्या के प्रयास का आरोप लगे हैं। पीड़ित का कहना है कि तीनों ने उसके हाथों पर भी धारदार हथियार से हमला किया। इस वजह से जख्म में संक्रमण फैल गया था और डॉक्टरों को पीड़ित के दोनों हाथ काटने पड़े। जानकारी के अनुसार अंग्रेज सिंह बिष्ट पुत्र स्व. गजे सिंह का अपने परिवार के साथ विवाद हो गया था। इसके बाद अंग्रेज सिंह की भाभी और मां जेठी देवी ने मुंबई से पूरब सिंह को बुलाया। पूरब सिंह, अंग्रेज सिंह का बड़ा भाई है। पीड़ित का आरोप है कि 20 दिसंबर देर रात पूरब सिंह के गांव पहुंचने के बाद तीनों ने मिलकर अंग्रेज सिंह पर चाकू व अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया। आरोप है कि तीनों ने अंग्रेज सिंह के दोनों हाथों पर गंभीर वार किए, जिससे उसकी हड्डियां बाहर निकल आईं। इसके अलावा उसके गले पर भी चाकू से वार किया गया। घायल अंग्रेज सिंह शनिवार सुबह से दोपहर तक गांव में दर्द से तड़पता रहा। बाद में उसी का भाई पूरब सिंह 108 एंबुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर ले गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर कर दिया। अधिक चोट और संक्रमण के चलते डॉक्टरों को उसके दोनों हाथ काटने पड़े। सोमवार को पीड़ित अंग्रेज सिंह किसी तरह गांव पहुंचा। मंगलवार को उसने चमियाला पुलिस चौकी में अपने साथ हुई घटना की शिकायत दी। चमियाला चौकी से अंग्रेज सिंह को घनसाली तहसील भेजा गया। घनसाली थाने में अंग्रेज सिंह ने अपने बड़े भाई पूरब सिंह और भाभी अंजलि देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। एसएचओ अजय सिंह जाटव ने बताया कि पीड़ित अंग्रेज सिंह ने तहरीर में अपने भाई पूरब सिंह और भाभी अंजली पर मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर और फिलहाल दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


संबंधित आलेख: