• Home
  • News
  • New revelations in the Ankita Bhandari murder case spark uproar! Congress and opposition parties take to the streets, protesting against the government.

अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड में नए खुलासों से उबाल! सड़कों पर उतरी कांग्रेस व विपक्षी पार्टियां, सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

  • Awaaz Desk
  • December 24, 2025 12:12 PM
New revelations in the Ankita Bhandari murder case spark uproar! Congress and opposition parties take to the streets, protesting against the government.

देहरादून। भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की दूसरी पत्नी उर्मिला सनावर द्वारा सोशल मीडिया पर अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड को लेकर किए गए सनसनीखेज दावों के बाद प्रदेश में सियासी माहौल गरमा गया है। इस दौरान विपक्षी पार्टियां भाजपा के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही हैं। राजधानी देहरादून समेत हल्द्वानी, रामनगर, मसूरी, रुद्रप्रयाग आदि जगहों पर राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन कर सरकार का पुतला दहन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जिस प्रकार से वीडियो में वीआईपी की बात कही जा रही है। सरकार को पूरे मामले की सीबीआई जांच कर जल्द आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए। कहा कि प्रदेश में बेटियों के खिलाफ लगातार अत्याचार हो रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार केवल ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के नारों तक सीमित रह गई है। कहा कि मामले में शामिल वीआईपी को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। बता दें कि उर्मिला सनावर पिछले कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर सनसनीखेज दावे कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड मामले में ‘गट्टू’ नाम का जिक्र कर सभी को चौंका दिया था। वहीं उर्मिला सनावर के वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस दौरान जहां लोग इस वीडियो को ताबड़तोड़ शेयर कर रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर बड़ी बहस भी छिड़ी हुई है। 


संबंधित आलेख: