• Home
  • News
  • Uttarakhand Special Task Force (STF) has achieved a major success! Two individuals accused of cyber fraud of ₹23.55 lakh under the guise of providing fake Campa Cola distributorships have been arrested in Delhi.

उत्तराखण्ड एसटीएफ की बड़ी कामयाबी! कैम्पा कोला की फर्जी डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर 23.55 लाख की साइबर ठगी करने वाले दो आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

  • Awaaz Desk
  • December 24, 2025 12:12 PM
Uttarakhand Special Task Force (STF) has achieved a major success! Two individuals accused of cyber fraud of ₹23.55 lakh under the guise of providing fake Campa Cola distributorships have been arrested in Delhi.

देहरादून। उत्तराखण्ड एसटीएफ को एक और बड़ी सफलता मिली है। साइबर फ्रॉड के मामले में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनपर रिलायंस इंडस्ट्रीज के कैम्पा कोला की डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर 23.55 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। दोनों आरोपियों को दिल्ली के विजय विहार थाना क्षेत्र रोहिणी इलाके से गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ के मुताबिक रुद्रपुर के रहने वाले व्यक्ति ने नवंबर 2025 में मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि वो गूगल पर कैम्पा कोला की डिस्ट्रीब्यूटरशिप की जानकारी ले रहे थे, तभी उनका संपर्क दो लोगों से हुआ, जिन्होंने खुद को कंपनी का अधिकारी बताया था। बातचीत आगे बढ़ी तो पीड़ित व्यक्ति आरोपियों के झांसे में आ गया। दोनों पक्षों के बीच डीलरशिप को लेकर डील हुई। इसी तरह आरोपियों ने कैम्पा कोला रजिस्ट्रेशन और सिक्योरिटी फीस के नाम पर पीड़ित से करीब 23.55 लाख की ठगी की। हालांकि जब पीड़ित को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ तो बहुत देर हो चुकी थी। इसके बाद पीड़ित ने साइबर पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने तीन बैंक खातों में पीड़ित से रुपए ट्रासंफर कराए थे। इसके बाद उस रमक को अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर किया गया। फिर वो राशि एटीएम के जरिए निकाली गई। पुलिस ने उन बैंकों से पत्राचार कर सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किए और आरोपियों ने जिस बैंक के एटीएम से पैसे निकाले थेए उस एटीएम के फुटेज चेक किए। जांच में दो लोगों के नाम सामने आए, जिसमें 22 साल का राम कुमार निवासी बिहार और 22 साल का ही शुभम कुमार निवासी रोहिणी दिल्ली शामिल हैं। पुलिस ने दोनों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।


संबंधित आलेख: