• Home
  • News
  • Nainital: Discussion on holding the Uttarakhand Bar Council elections after February 8

नैनीतालः उत्तराखंड बार काउंसिल ऑफ चुनाव के मतदान को 8 फरवरी के बाद कराने पर चर्चा

  • Awaaz Desk
  • December 24, 2025 11:12 AM
Nainital: Discussion on holding the Uttarakhand Bar Council elections after February 8

नैनीताल। बार सभागार में उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा अहम बैठक आहूत की गई। बैठक में 4 फ़रवरी 2026 को होने वाले उत्तराखंड बार काउंसिल ऑफ चुनाव के मतदान को 8 फरवरी के बाद किए जाने को लेकर चर्चा हुई। पत्रकार वार्ता के दौरान बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र पाल ने कहा कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय 11 जनवरी 2026 से 8 फरवरी, 2026 तक बंद है। इसलिए उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के सदस्यों के लिए 4 फरवरी, 2026 को अपना बहुमूल्य वोट डालना संभव नहीं है,  क्योंकि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में स्थित सभी जिला बार एसोसिएशन भी शीतकालीन अवकाश के कारण 31 जनवरी, 2026 तक बंद हैं। जिसके चलते अधिकतर लोग इसमें प्रतिभाग करने से वंचित हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि बार काउंसिल के चुनावों के लिए घोषित तिथि 4 फरवरी, 2026 को 8 फरवरी, 2026 के बाद किसी अन्य तारीख के लिए स्थगित कर दिया जाए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सभी सदस्य अपना वोट डाल सकें।


संबंधित आलेख: